अगर आपकी फोटो की साइज बहुत बड़ी है और आप उसकी साइज की कम करना चाहते है लेकिन उसकी Quality काफी ख़राब हो रही है जिसकी वजह से आपको इमेज को देखने में काफी परेशानी हो रही है।
इसमें हम देखेंगे की इमेज की साइज को कम कैसे करे वो भी बिना किसी Quality कम किये आप जितना चाहते हो जितनी साइज कम कर सकते है अगर आप भी इमेज Resize की समस्या का सामना कर रहे हो तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत उपयोगी है।
कंप्यूटर में बिना नाम का फोल्डर कैसे बनाया जाता है?
MB की फोटो को KB में कैसे बदले बिना गुणवत्ता खोये?
इस पोस्ट में हम आपको फोटो की साइज कम करने के बहुत आसान तरीके बताने वाले है जिसकी सहायता से आप अपनी किसी भी फोटो को बिना किसी App की मदद से Compress कर सकते हो।
आपको सबसे पहले यह बता दे की अगर आप किसी भी जॉब या अन्य फॉर्म के लिए ऑनलाइन आवेदन करते है पोर्टल आपकी इमेज की original साइज को स्वीकार नहीं करता
मात्र 5 सेकंड में किसी भी Photo का Background कैसे बदले?
क्योकि वह आपसे इमेज की साइज को कम करने के लिए कहेगा लेकिन उसमे आपको परेशानी आएगी अगर आप अपने दस्तावेज की साइज कम भी कर लेते है तो आपकी इमेज की Quality भी ख़राब हो जाएगी।
अगर आप किसी शॉप की मदद से आप अपने इमेज को resize करने के लिए जायेंगे तो वह आपसे थोड़ा-बहुत Charge भी लेगा और आपके आने-जाने में आपका समय भी ख़राब होगा लेकिन आपका भाई आपको घर बैठे ऑनलाइन तरीके से किसी भी इमेज को Resize कर सकते है।
Computer या PC में किसी भी फाइल या फोल्डर को कैसे छुपाये
अगर हम अपने में app की मदद से इमेज को Resize करेंगे तो पहले हमे app को हमारे मोबाइल में install करना पड़ेगा जिससे हमारा मोबाइल डाटा भी खर्च होगा उतने में तो हम वेबसाइट की मदद से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
तो चलिए बिना आपका समय गवाए आप अपनी इमेज को Resize करे इसके लिए आपको किसी प्रकार की paid Service की जरुरत नहीं पड़ेगी आप बिल्कुल फ्री में इस वेबसाइट का उपयोग कर सकते है।
इस Artical में आपको में एक Online site के बारे में बताऊंगा जिसकी मदद से आप Image Resize करेंगे लेकिन बहुत सारे Offline तरीके से भी आप अपनी इमेज को resize कर सकते हो
ऑफलाइन का इस्तेमाल करने के लिए आपको कुछ App की जरुरत पड़ेगी जिनकी मदद से आप फोटो की size कम कर सकते हो।
फ्रिज की आविष्कार सबसे पहले किसने किया था
Image को Resize कैसे करे बिना Quality को कम किये
No.1 Step- सबसे पहले आपको picresize.com वेबसाइट पर जाना होगा
No.2 Step- वेबसाइट पर जाने के बाद आपको Drag and Drop a File hare ऑप्शन पर क्लिक करना है और अपनी इमेज को सेलेक्ट कर लेना है जैसा की नीचे इमेज में दिखाया गया है।
![]() |
picture resizer |
No.3 Step- जब आपकी Picture अपलोड हो जाये तब आपको Continue to Edit Picture ऑप्शन पर क्लिक करना है। जैसा की ऊपर इमेज में दिखाया गया है।
अब आपकी इमेज बदलाव करने के लिए पूरी तरह तैयार है यहाँ से आप अपनी इमेज को CROP, ROTATE, और अलग-अलग तरीके से Resize कर सकते हो।
No.4 Step- अब आपको अपनी इमेज की Resize को सलेक्ट करे आप अपनी इमेज को Original साइज से 25%, 50%, 75% आधा करना चाहते हो तो अपने प्रतिसत को सलेक्ट करे या फिर आप अपनी इच्छा से इमेज की साइज बदल सकते है जैसा की नीचे फोटो में दिया गया है।
![]() |
Image Resizer |
इस वेबसाइट में आपको Resize के अलावा अपनी इमेज पर और भी बहुत सारे effect लगा सकते है आपको इमेज में पुरे Effect दिख जायेंगे आप ऊपर दी गयी इमेज में देखिये।
ब्लूटूथ क्या है- ब्लूटूथ का आविष्कार किसने किया?