google.com, pub-3828372298152276, DIRECT, f08c47fec0942fa0 कंप्यूटर में बिना नाम का फोल्डर कैसे बनाया जाता है? पूरी जानकारी देखे

कंप्यूटर में बिना नाम का फोल्डर कैसे बनाया जाता है? पूरी जानकारी देखे

Nameless फोल्डर बनाने के कुछ आसान तरीके- 

bina naam ka folder kaise bnaye, nameless folder creare kaise kre in hindi
Create Nameless Folder

हम सब ने देखा है की हम जब भी किसी कंप्यूटर में किसी भी फोल्डर को Open करते है तो Folder का नाम देख करते है क्योकि नाम से हमे पता चलता है की इस फोल्डर में क्या item है लेकिन क्या आपने कभी भी सोचा है कोई बिना नाम का फोल्डर भी हो सकता है।

आपने अपने कंप्यूटर में फोल्डर के नाम को Rename जरूर किया होगा लेकिन हम उस फोल्डर को किसी अन्य नाम देते है लेकिन जब हम नाम को Delete करके फोल्डर को Save करने की कोशिस करते है 

तो वह फोल्डर सेव नहीं होता है और वह उसी नाम का रहता है क्योकि मेंने भी अपने कंप्यूटर में बिना नाम का फोल्डर बनाए की बहुत कोशिस की लेकिन बिना नाम का फोल्डर Create नहीं हुआ।

लेकिन बाद में मुझे पता चला की बिना नाम का फोल्डर कैसे बनाया जाता है और यह जानकारी आज में आप लोगो के साथ शेयर कर रहा हु।

Computer या PC में किसी भी फाइल या फोल्डर को कैसे छुपाये

बिना नाम का फोल्डर कैसे बनाया जाता है? How is made folder name without?

आपने सोचा होगा की ऐसा कैसे हो सकता है लेकिन मेरे दोस्तों  बिना नाम का फोल्डर बनाना बहुत आसान है 

आज तक आपने बहुत सारे New फोल्डर बनाये होंगे लेकिन बिना नाम का फोल्डर बनाना आज हम आपको सिखाने वाले है तो चलिए-

Nameless फोल्डर कैसे बनाये ?

बिना नाम का Folder बनाने के लिए निचे दिए गए Method को Follow करें-

  1.  सबसे पहले नया फोल्डर बना लेना है या किसी पुराने फोल्डर के स्थान पर जाना है। 
  2. बाद में उस फोल्डर पर Right क्लिक करके Rename करना है।

    how to create nameless folder in computer
  3. अब अपने Keyboard की हेल्प से Alt + 160 या Alt + 255 Key दबाकर Enter को Press कर देना है या किसी भी स्थान पर माउस की सहायता से कही भी क्लिक कर दीजिए।

सभी प्रकार के नियमो को पालन करने पर आपके कंप्यूटर में एक बिना नाम वाला फोल्डर कुछ इस प्रकार तैयार हो गया होगा 

nameless bina naam ka folder apne computer me bnaye computer tips & Tricks

अगर आपके आपके कंप्यूटर में बिना नाम का फोल्डर Create नहीं हुआ है आपने कुछ गड़बड़ की होगी  कुछ बातो को आपको ध्यान रखना है जो आपको निचे मिल जाएगी-

फ्रिज की आविष्कार सबसे पहले किसने किया था

 ध्यान रखने योग्य बातें-

  1.  Alt के साथ किसी भी संख्या को Press करने के लिए आपको Keyboard का इस्तेमाल करना होगा आप लैपटॉप के कीबोर्ड से इस ट्रिक का उपयोग नहीं कर सकते है। 
  2. इसका फायदा उठाने के लिए आपको Numeric Keyboard का प्रयोग करना होगा।
    अगर आप बिना कीबोर्ड के लैपटॉप में यह ट्रिक का उपयोग करना चाहते है तो आपको On Screen Keyboard का प्रयोग करना पड़ेगा जो की आपको अपने लैपटॉप के निचे की साइड में मिल जायेगा

 

 

 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.