google.com, pub-3828372298152276, DIRECT, f08c47fec0942fa0 फेसबुक क्या है फेसबुक का मालिक कौन हैं | फेसबुक का परिचय |

फेसबुक क्या है फेसबुक का मालिक कौन हैं | फेसबुक का परिचय |

फेसबुक क्या हैं? इसके निर्माता कौन है? पूरी जानकारी जानिए 

फेसबुक क्या हैं?

 फेसबुक सोशल मीडिया की सबसे बड़ी कंपनी है तो आज हम फेसबुक की सम्पूर्ण जानकारी के बारे में बात करने वाले है जिसका उपयोग पुरे विश्व में किया जाता है इसकी मदद से हम देश-विदेश में कहीं भी कोई भी खबर का पता लगा सकते है और किसी भी प्रकार की खबर को किसी भी देश में पंहुचा सकते है।

तो  आज हम बात  करने वाले है की फेसबुक का ख्याल सबसे पहले किसके मन में आया और इसकी स्थापना किसने की है ? वह कौन है जिसने इतनी बड़ी कंपनी को बनाया था?
 
इन सभी सवालों के जवाब आज हम इस पोस्ट में पड़ने वाले है  शुरू करते है आज का कुछ न्या ज्ञान जिससे आपको कुछ न्या सिखने को मिलेगा। 
 
 Facebook एक सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट है जो हमारे परिवार तथा दोस्तों से संपर्क करने में हमारी मदद करता है फेसबुक सबसे पहले कॉलेज के छात्र-छात्राओं के उपयोग के लिए बनाया  था जिससे वह अपनी कोई समस्या का समाधान आपस  फेसबुक के जरिये संपर्क करके कर सकते है। 

Facebook की स्थापना 2004 में Mark Zuckerberg (मार्क ज़ुकेरबर्ग) के द्वारा की गयी थी और आज के ज़माने में फेसबुक के 5 बिलियन से भी ज्यादा यूजर है और यह दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग साइट बन गयी हैं। 

 फेसबुक आपको किसी भी प्रकार का मैसेज भेजने और status अपडेट करने की सुविधा प्रदान करता है जिससे आप अपने जानकार व्यक्ति या दोस्तों के सम्पर्क में रह सकते है। आप फेसबुक पर फोटो,लिंक वगेरह भी शेयर कर सकते है। परन्तु फेसबुक पर शेयर करना बाकी ऑनलाइन कम्युनिकेशन से अलग है। 
 
जिस प्रकार ईमेल प्लेटफार्म में भजे गए संदेस प्राइवेट होते है लेकिन फेसबुक में आमतौर पब्लिक होते हैं और उस संदेस को सभी लोग देख सकते है।  हालाँकि फेसबुक पर प्राइवेसी टूल्स होते है जिसे आप निर्धारित कर सकते है की आपका संदेस कौन देखे और कौन नहीं ,परन्तु फेसबुक बड़े तौर पर एक सोशल प्लेटफार्म के रूप में डिज़ाइन किया गया है न की सामान्य टूल्स की तरह जो की प्राइवेट होते हैं।  

फेसबुक के पब्लिक फीचर- 

    1. मार्केटप्लेस(Marketplace):  मेंबर्स को वर्गीकृत विज्ञापन पोस्ट करने,पढ़ने एवं प्रतिक्रिया करने की अनुमति देते हैं।
    2.  ग्रुप्स (Groups): सभी मेंबर्स एक जैसी रूचि रखने वाले एक दूसरे से संपर्क एवं बातचीत group के माध्यम से कर सकते हैं। 
    3. इवेंट्स (Events): मेंबर्स किसी भी इवेंट की जानकारी दे सकते है और लोगो को आमंत्रित कर सकते है। 
    4. पेजेज (Pages): कोई भी सदस्य अपने पसंदिता विशेष टॉपिक पर पेज बना सकते हैं। 
    5. प्रजेंस टेक्नोलॉजी (Presence Technology): कोई भी सदस्य यह जान सकता है की उसका कौनसा फ्रेंड अब फेसबुक पर ऑनलाइन हैं।

     

    इन्हे भी पढें-

    यह किस देश की कंपनी हैं-

    Facebook को बनाने वाले Mark Zuckerberg अमेरिका के रहने वाले है Mark Zuckerberg का जन्म 14 मई 1984 को अमेरिका के न्यूयोर्क नाम के शहर में हुआ था जिसको टेक्नोलॉजी का बहुत शौक था इस प्रकार Mark Zuckerberg ने फेसबुक बनाकर एक बड़ा मुकाम हासिल किया।फेसबुक Company अमेरिका की हैं जो की एक सम्पूर्ण विकसित देश हैं।

    Conclusive:-

    आशा करता हु की आपको यह पोस्ट पसंद आयी होगी इससे संबंधित या अन्य Technology से Related जानकारी पाने के लिए SUBSCRIBE करें आपकी Hifijankari को। 
    इस पोस्ट या अन्य सवाल से जुडी समस्या का समाधान पाने के लिए नीचे कमेंट करके जरुर बताये में समस्या का हल जरूर लेकर आऊंगा।

एक टिप्पणी भेजें

13 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
  1. Dhnywad bhai
    Aapne bhi blog bahut mast bnaya hai maine dekha
    bhai Aapka template mujhe bahut achha lga kha se download kiya

    जवाब देंहटाएं
  2. https://gooyaabitemplates.com/website-designer/website-designer-in-thane/

    जवाब देंहटाएं
  3. उत्तर
    1. शुक्रिया भाई आपको इस पोस्ट से कुछ सिखने को मिला होगा ।

      हटाएं
  4. बहुत-बहुत धन्यवाद भाई की आपको पोस्ट पसंन्द आयी ।

    जवाब देंहटाएं
  5. Thanks you for giving us Facebook related information. its helps for user. Listbark

    जवाब देंहटाएं