google.com, pub-3828372298152276, DIRECT, f08c47fec0942fa0 आप जानते हैं कि टेलीप्रॉम्प्टर क्या है और इसका उपयोग कहां और कैसे किया जाता है?

आप जानते हैं कि टेलीप्रॉम्प्टर क्या है और इसका उपयोग कहां और कैसे किया जाता है?


Teleprompter kya hai iska upyog kaise kiya jata hai, Teleprompter kise kahte hai, Teleprompter ke kaam kya hai, Teleprompter ko use kaise kare , Teleprompter in hindi meaing

Teleprompter क्या होता हैं और यह किस तरह से काम करता है?

आपने और हमने बहुत सी जगहों पर किसी प्रधानमंत्री या राष्ट्रपति को किसी भी समारोह या किसी संस्थान में भाषण देते हुए देखा होगा की लेकिन उसमे आपने इस बात पर भी विचार किया गया होगा की यह इतना लम्बा-चौड़ा भाषण बिना देखे कैसे बोल लेते है इनको इतना सब कैसे याद हुआ होगा

लेकिन मेरे भाइयों जैसा हम देखते है वैसा असल में होता नहीं है। जब भी प्रधानमंत्री भाषण देने के लिए आते है तो उसके लिए पहले से ही Teleprompter लगे रहते है लेकिन आप सोच रहे होंगे की Teleprompter क्या होता है 

और इसका उपयोग कैसे किया जाता है इन सभी सवालों के जवाब आपको हम आपको इस आर्टिकल में देने वाले है Teleprompter को लेकर किसी भी प्रकार की समस्या नहीं रहेगी।

 

MB की फोटो को KB में कैसे बदले?

टेलीप्रॉम्प्टर क्या है?

Teleprompter एक ऐसी तकनीक है जो वक्ता या बोलने वाले को जनता या सामने वालो से आँखो के सम्पर्क में होकर भाषण को बिना किसी समस्या को पढ़ने की अनुमति प्रदान करता हैं। 

इसके जनता से आखो का सम्पर्क भी नहीं टूटे और जनता को ऐसा लगे जैसा यह अपना भाषण पहले से ही याद करके आया हो।  

Teleprompter को Autocue भी कहा जाता है। Teleprompter सीसा या मिरर से बना होता है और इसके आर-पार भी देख सकते है जिससे वक्ता और श्रोता का संपर्क बना रहे।

 

कंप्यूटर में बिना नाम का फोल्डर कैसे बनाया जाता है?

Teleprompter का उपयोग कैसे किया जाता हैं?

Teleprompter 45° के कोण पर बना होता है और निचे वक्ता के दोनों तरफ स्टैण्ड लगे होते है उस पर यह मिरर लगाया जाता है इससे वक्ता अपने दोनों तरफ देखकर भाषण बोल सकता है।

वक्ता को मिरर में वही शब्द दिखाई देते है जो मॉनिटर में दिखाया जाता है  मॉनिटर के रूप में एक LCD का उपयोग किया जाता है मॉनिटर को ऊपर छत की तरफ मुँह करके लगाया जाता है।

मात्र 5 सेकंड में किसी भी Photo का Background कैसे बदले?

जो शब्द वक्ता को दिखाए जाते है उन अक्षरो की साइज 56 से 72 फॉण्ट होते है।  जब वक्ता अपना भाषण देता है तब ऑपरेटर उस समय उसको नियंत्रित करता है यह सब वक्ता पर निर्भर करता है की वह किस प्रकार की स्पीड से बोल रहा है। 

कभी-कभी हम देखते है की वक्ता कभी बोलते-बोलते रुक जाता है उस समय पेज पूरा हो जाता है ऑपरेटर द्वारा अगला पेज Show किया जाता है ताकि वह आना भाषण निरंतर आगे बोलता रहे।

फ्रिज की आविष्कार सबसे पहले किसने किया था

Teleprompter कब आया था ?

Teleprompter टेक्नोलॉजी की स्थापना 1950 के दशक में फ्रेड बार्टन, जूनियर द्वारा की गयी थी जो पेशे से अभिनेता थे 

 Teleprompter कहा-कहा  किया जाता है?

  • Teleprompter का उपयोग सबसे पहले फिल्म इंडस्ट्री में किया गया था जब भी कोई हीरो या हेरोइन अपने डायलॉग कैमरे के सामने देखकर बोलती है उस समय Teleprompter का प्रयोग करते है
    या कोई सिंगर अपने प्रोग्राम में अपने गाने को स्टेज पर Teleprompter की सहायता से गाता है।

    ब्लूटूथ क्या है- ब्लूटूथ का आविष्कार किसने किया?

  • Teleprompter का उपयोग इसके अलावा राजनेताओ द्वारा किसी बड़े भाषण को बोलने के लिए करते है जो भारत के और लगभग सभी देशों के राजनेता Teleprompter का उपयोग करते है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.