google.com, pub-3828372298152276, DIRECT, f08c47fec0942fa0 FTP प्रोटोकॉल किस तरह इस्तेमाल किया जाता है?

FTP प्रोटोकॉल किस तरह इस्तेमाल किया जाता है?


ftp protocol kya hai ftp ka use kaise hota hai

फाइल ट्रांसफर प्रोटोकॉल क्या इसका उपयोग कैसे होता है?

अगर आपको जानना है की FTP क्या है और इसका उपयोग कैसे किया जाता है FTP हमारे लिए कैसे उपयोगी है? तो आप इस आर्टिकल के माध्यम से FTP की पूरी जानकारी प्राप्त करेंगे। 

FTP यानि की File Transfer Protocol इसका पूरा नाम होता है लेकिन हम इसे अपनी भाषा में सिर्फ FTP के नाम से जानते है।

Teleprompter क्या होता हैं और यह किस तरह से काम करता है?

FTP क्या है हिंदी में देखे-

FTP का पूरा नाम File Transfer Protocol है हमें इस नाम से यह पता चलता है यह किसी प्रकार की ट्रांसफर से संबंधित है वैसे इसका उपयोग एक कंप्यूटर से किसी अन्य कंप्यूटर में फाइल को ट्रांसफर के लिए किया जाता है। 

FTP कंप्यूटरो में फाइल को शुद्ध रूप से आदान-प्रदान करने का काम करता है।  फाइल ट्रांसफर प्रोटोकॉल प्रणाली फाइल कोआदान -प्रदान करने की बहुत पुरानी प्रणाली है जो आज भी हमारे लिए पहले जैसा ही कार्य करती है। 

वैसे FTP के अलावा आपको इंटरनेट पर बहुत सारे ऐसे लोग भी मिल जायेंगे जिसको फाइल ट्रांसफर का थोड़ा-बहुत ज्ञान भी नहीं है अगर आप किसी प्रकार की वेबसाइट बनाना चाहते है तो FTP आपके लिए बहुत उपयोगी tool साबित हो सकता है। 

जब कोई वेबसाइट बनाता है उस वेबसाइट में हम अपनी किसी फाइल को अपलोड करते है तो उसके लिए FTP का उपयोग किया जाता है यह बड़ी-बड़ी फाइलों को अपलोड,रीनेम,मूव, या ट्रांसफर करने में हमारी मदद करता है।

 MB की फोटो को KB में कैसे बदले?

 FTP का इस्तेमाल कैसे किया जाता है ?

FTP का उपयोग किसी Web Server में फाइल को अपलोड करने में भी किया जाता है जिसके प्रमुख तरीके आपको नीचे दिए गए है-

  • Web Browser के इस्तेमाल से- FTP का उपयोग आप वेब ब्राउज़र से भी कर सकते हो इसके लिए हमको सबसे पहले ब्राउज़र के एड्रेस बार में http:// के स्थान पर ftp:// टाइप करना होगा
    और इसके अलावा आपको पासवर्ड और username में url लिखना होगा जैसा की नीचे उदाहरण में दिया गया है- ftp://usename:password@ftp.website.com

  • Command-line के उपयोग से-  Command-Line का Use तो आपने जरूर किया होगा यह सभी cmputer systems में मौजूद होता है चाहे वो Windows, Mac OS या Linux हो सभी में FTP के लिए Command दिए होते है उसका प्रयोग करके आप FTP साइट से जुड़ सकते हो।
  •  FTP सॉफ्टवेयर से- अगर आप मोबाइल का Use करते हो तो आप Graphical FTP Client App की मदद से FTP का इस्तेमाल कर सकते हो 
    लेकिन अगर आप कंप्यूटर का  प्रयोग करते हो तो आपको FileZilla नाम के सॉफ्टवेयर का उपयोग करना है जो की आपको इंटरनेट पर आसानी से मिल जायेगा। 

 FTP काम कैसे करता है?

FTP का प्रयोग करने से पहले में आपको बता दू की FTP protocol कैसे काम करता है? इसके लिए सबसे पहले आपके मोबाइल डिवाइस में FTP Client application इनस्टॉल होना आवश्यक है। 

और FTP के साथ सर्वर से जुड़ने के लिए आपके पास username और उसका password होना जरुरी है।

FTP से फाइल Transfer करने के लिए दो प्रकार से Connection किया जाता है-

Control Connection :- इसके प्रयोग से हम कनेक्शन को चालू या बंद कर सकते है और सर्वर को Command भेजने के लिए भी उपयोग में आता है।

Data Connection :-  इसकी मदद से connection जुड़ने के बाद Client server के बीच फाइल का आदान-प्रदान किया जाता है।

Command Connection के लिए FTP पोर्ट 21 का इस्तेमाल किया जाता है। सर्वर पोर्ट 20 पर डाटा कनेक्शन को Start करता है और इन्ही के कनेक्शन से फाइल को ट्रांसफर किया जाता है। 

मात्र 5 सेकंड में किसी भी Photo का Background कैसे बदले

FTP दो निम्न Models में कार्य करता है -

  •  Active mode

  • Passive mode

Active mode :- Active Mode की मदद से सर्वर के द्वारा Data Connection की शुरुआत होती है जिसमे Server और Client दोनों को आने वाले ट्रैफिक के लिए Open करना पड़ता है। 

Client का पोर्ट नंबर मिलने के  बाद Server अपने पोर्ट 20 से Client के पोर्ट नंबर पर डाटा कनेक्शन को खोलता है।

Passive mode :- इसमें Client द्वारा connection की शुरुआत होती है। और इसमें इनकमिंग Traffic के लिए सिर्फ Server से ही पोर्ट खोला जाता है और Passive Mode का Active Mode से ज्यादा प्रयोग किया जाता है यह ज्यादा प्रचलन में है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.