google.com, pub-3828372298152276, DIRECT, f08c47fec0942fa0 10 बेस्ट वेबसाइट प्रोग्रामिंग कोडिंग सिखने के लिए

10 बेस्ट वेबसाइट प्रोग्रामिंग कोडिंग सिखने के लिए

 
coding sikhne ki free website kounsi hai in hindi

10 ऐसी Top website जिसकी मदद से आप कोडिंग सीख सकते हो

अगर आप चाहते है की आप भी कोडिंग सीखे तो आपको फिक्र करने की कोई बात नहीं क्योकि आपका भाई आपके लिए एक नहीं बल्कि 10 ऐसी वेबसाइट लेकर आया है जिसकी मदद से आप प्रोग्रामिंग लैंग्वेज और कोडिंग सीख सकते हो। 

आप कोडिंग और प्रोग्रामिंग भाषा की मदद से किसी भी प्रकार की वेबसाइट या एप्लीकेशन या सॉफ्टवेयर बना सकते हो लेकिन कोई भी प्रोग्रामिंग काम करने से पहले आपको Programming language आनी चाहिए  इसके लिए आपको पहले कोडिंग सिखने की जरुरत है। 

 Coding क्या है? What is Coding?

कोडिंग सिखने से पहले में आपको बता दू की कोडिंग क्या होती है? कोडिंग एक ऐसी कंप्यूटर भाषा है जिसका उपयोग किसी भी प्रकार की वेबसाइट, Apps,सॉफ्टवेयर को बनाने में किया जाता है। 
 
साधारण भाषा में बता दू कि कोड कंप्यूटर को आदेश देकर बताते है की क्या-क्या कैसे और कहा करना है। आपको पता होगा की कंप्यूटर में कोई भी लिए करवाने के लिए हमारी भाषा में नहीं समझाया जा सकता 
 
कंप्यूटर से कुछ तैयार करने के लिए उसे एक अलग प्रकार की भाषा की जरुरत होती है उसे ही हम कोडिंग  प्रोग्रामिंग भाषा कहते है।
 
आज के ज़माने में जितनी भी सारी टेक्नोलॉजी का उपयोग आज हम कर रहे है वो सारी कोडिंग की ही देन है क्योकि आज हम जितने भी सोशल मीडिया जैसे-व्हाट्सप्प, फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब, Pubg, आदि। 
इसके अलावा हम जितने भी एप्प या वेबसाइट का उपयोग करते है वह सब कोडिंग की मदद से बनाई गयी है अगर कोडिंग नहीं होती टेक्नोलॉजी की शुरुआत होना भी मुमकिन नहीं था। 

कौन-कौनसी कोडिंग भाषा होती है?

वर्तमान समय में 2500 प्रमुख प्रोग्रामिंग भाषाएँ है जिनका वर्गीकरण अलग-अलग प्रकार से होता है ये सभी भाषाएँ एक ही कार्य नहीं करती है इन भाषाओं का उपयोग भिन्न-भिन्न प्रकार से किया जाता है। 
 
लेकिन इन सभी भाषाओ में कुछ ऐसी प्रमुख भाषाएँ है जिसे हमे सिखने की आवशयकता है क्योकि उन्ही की मदद से आप web designing कर सकते है। 
 
2500 में से 700 भाषाएँ टेक्नोलॉजी के लिए बनाई गयी है उसमे से भी हम बहुत काम भाषाओं से परिचित है जैसे की-पास्कल, Java, Javascript, Python,CSS, Rubby, PHP, C-Language, C ++, HTML, MYSQL, POP आदि। 
जिसे हम जानते है इन भाषाओं का उपयोग वेब डिजाइनिंग और गेम या किसी भी प्रकार का कोई प्रोगरामिंग काम करने  के लिए किया जाता है।

 कोडिंग सिखने की वेबसाइट कौन-कौनसी है?

कोडिंग सिखने के लिए आप दो तरीके अपनाते हो ऑफलाइन या ऑनलाइन इन दोनों में आपको जो अच्छा लगे वह आपको चुन लेना है अगर आपको ऑनलाइन वेबसाइट की मदद से कोडिंग सीखना है आप निचे दिए वेबसाइट को देख सकते हो उससे आप किसी भी प्रकार की कोडिंग सिख सकते हो।

 कोडिंग सिखने से पहले कुछ ध्यान रखने योग्य बातें-

  • सबसे पहले आपको यह तय करना है की आपको कोडिंग क्यों सीखनी है ?
  • आपको जिस फिल्ड में जाना है उसी प्रकार की प्रोग्रामिंग भाषा का चयन करे।
  • आप जो भी भाषा सीखे उसकी शुरुआत को भी भली प्रकार से समझे।
  • सबसे पहले आपको सामान्य भाषा java, C-language, C  भाषा से शुरुआत करे ताकि आपको अच्छे से समझ आ सके।

 1. Udemy:

Udemy ऐसी बेहतरीन वेबसाइट में से एक विश्वासपात्र साइट है जिसकी मदद से हम कई प्रकार के ऑनलाइन कोर्स सीख सकते है और हम हमारे कौशल को भी बढा सकते है। 
 
Udemy वेबसाइट पर हमको फ्री और Paid दोनों प्रकार के कोर्स मिल जायेंगे। इसमें बहुत सारे मुफ्त कोडिंग सिखाई जाती है जैसे- 1 (Python) फ्रेमवर्क पायथन , HTML, सीएसएस (CSS), एपीआई (API). यह सभी कोर्स हमे वीडियो के माध्यम से सिखाये जाते है।

 2. edx 

edx की स्थापना 2012 में MIT द्वारा की गयी गयी थी आज के समय में edx में 52 विश्वविद्याल्य शामिल है। edx पर आपको सभी प्रकार के निम्न व उच्च श्रेणी के सभी कोर्स मिल जायेंगे।
 
वर्तमान समय में इसके साथ 5 मिलियन से भी अधिक छात्र जुड़े हुए है। आप edx सभी प्रकार के कोर्स मुफ्त में कर सकते हो लेकिन अगर आपको कोर्स का सर्टिफिकेट चाहिए हो तो आपको थोड़े बहुत पैसे देने पड़ेंगे। 
यह वेबसाइट उन लोगो के लिए सबसे अच्छी है जो कोडिंग के बारे में कुछ नहीं जानते है जो अपनी कोडिंग की शुरुआत जीरो से कर रहे है। जो लोग अभी बिगिनर है उनके लिए यह एक बेहतरीन वेबसाइट है। 
 
W3Schools वेबसाइट में भी आपको बहुत सारे फ्री कोर्स मिल जाएंगे जो आप फ्री ऑफ़ कोस्ट में सीख सकते हो।  W3Schools में आप अपनी पसंद की कोई भी Programming language से शुरू कर सकते हो। 
 
इस वेबसाइट में आपको एकदम ऑफलाइन की तरह सिखाया जायेगा उसमे आपको उदारहरण देकर पूर्ण अभ्यास कराया जायेगा।
 
W3Schools वेबसाइट पर मुफ्त कोर्स निम्न है - Javascript, CSS, PHP, SQL, HTML, Pythen, आदि और भी फ्री कोर्स उपलब्ध है जिसको आप इस वेबसाइट की मदद से फ्री में कर सकते हो और एक प्रकार की बेहतरीन कोडिंग सीख सकते हो।
Code.org वेबसाइट में हमारे स्कूल की तरह नियमित क्लास लगती है अगर हम क्लास नहीं लेंगे तो हमे कुछ समझ नहीं आएगा 
 
यह वेबसाइट छोटे बच्चो से लेकर कॉलेज छात्रों और नौकरी कर रहे सभी लोगो के लिए बनाया है कोई भी व्यक्ति इसके माध्यम से कोडिंग सीख सकता है। आप जिस प्रकार से कोई भी भाषा में कोडिंग सीख सकते हो।
Khan Academy यह 2006 में अध्यापक सलमान खान द्वारा  शुरू की गयी थी एक संस्था में सभी कोर्स आपको फ्री में मिल जायेंगे आपसे इसके लिए किसी प्रकार का Charge नहीं लिया जायेगा। 
 
कोडिंग से संबंधित जानकारी के लिए Khan Academy आपके लिए बहुत ही शानदार जगह है जिस पर आप अपने कौशल को बढ़ा सकते हो। Khan Academy में आपको विडिओ के माध्यम से कक्षाएं लगेगी 
 
इसमें आपको जावास्क्रिप्ट भाषा सिखाएंगे, ड्रॉइंग, CSS और HTML और गेम और एनीमेशन बनाना बहुत ही अच्छे तरीके से विशेष अध्यापको द्वारा सिखाएंगे और समझायेंगे।
Code Academy सबसे अच्छी वेबसाइट की प्रथम श्रेणी में आती है यह पर आपको फ्री में कोडिंग सिखाई जाएगी इसके अलावा आपको Code Academy में अलग-अलग भाषाओं में आपको कोर्स मिल जायेगे आप अपनी पसंद के मुताबिक अपनी भाषा चुन सकते है। 
 
Code Academy में 40 लाख से भी अधिक लोग कोडिंग सिख चुके है। इसमें आपको CSS, HTML, SQL, javascript, Ruby, Pythen, C++ भाषा सिख सकते है। 
Code Academy में सभी शिक्षक आपको शुरू के लेकर अंत तक बहुत ही बारीकी से एक-एक टॉपिक आपको बहुत अच्छे तरीके से पढ़ाएंगे।
pluralsight.com में आपको Free और Paid दोनों प्रकार के कोर्स मिलेंगे इस वेबसाइट में आपको टेक्नोलॉजी और सभी आईटी कोर्स को सिखने की एक बेहतर वेबसाइट के रूप जान सकते है। 
 
pluralsight.com में आपको जावा, जावास्क्रिप्ट, हाइबरनेट और वेब डवलेपमेंट आदि और भी बहुत सारे कोर्स मिल जायेंगे। 
 
यह पर आप कोई भी अपने पसंद का कोर्स 10 दिन तक फ्री में कर सकते हो लेकिन उसके बाद आपको इस वेबसाइट का सदस्य बनने के लिए कुछ भुगतान करना पड़ेगा।
Swayam Nptel की  स्थापना 2003 में बहुत साड़ी शिक्षण संस्थाओ ने मिलकर बनाया था यह भारत देश की सबसे उच्च स्तर की शिक्षण संस्था मानी जाती है। 
 
Swayam Nptel के माध्यम से हम घर बैठे ऑनलाइन कोर्स सीख सकते है। इस वेबसाइट पर भी आपको सभी प्रकार के कोर्स मुफ्त में मिल जाये लेकिन अगर आपको कोर्स का प्रमाण-पत्र  लेने के कुछ मामूली सा भगतान करना पड़ेगा।
Swayam Nptel आपको इसके अलावा 3 साल की डिग्री वाले कोर्स मिल जायेगे जो आप यहां से आसानी से कर सकते हो।
freeCodeCamp वेबसाइट Quincy Larson द्वारा बनाई गयी सबसे अच्छी वेबसाइट है जो आपको सभी प्रकार के कोर्स मुफ्त में उपलब्ध कराएगा इस वेबसाइट में सभी कोर्स लगभग 800 घंटे के है। 
 
freeCodeCamp में सबसे खास बात यह है की यह पहले आपको कोडिंग सिखाती है और जब सम्पूर्ण कोर्स हो जाता है तब आपको काम भी दिलाती है और आपको अनुभव को परखने का मौका भी देती है। 
 
freeCodeCamp पर आपको कोडिंग के अलावा जो अन्य छात्र कोडिंग सीख रहे उसे आप अपनी कोडिंग और बात भी शेयर कर सकते हो और उससे  मिल भी सकते हो। 
इसमें आपको उपलब्ध फ्री कोर्स निम्न हैं- jQuery,  React,  data visualization, HTML, CSS, JavaScript, QA testing, DevTools आदि कोर्स सीख सकते हो।

 10. Coursera:

Coursera वेबसाइट पर विश्व की बहुत सारी संस्थाए अपना पाठ्यकर्म उपलब्ध कराती है। Coursera के कोर्स लन्दन की बहुत प्रसिद्ध संस्था अपना कोर्स प्रदान करती है। 
 
यह पर आपको फ्री और Paid दोनों प्रकार के कोर्स मिल जायेंगे और यह वेबसाइट भी आपको किये हुए कोर्स का Certificate प्रदान करती है इसके लिए आपको आवश्यक भुगतान देना होगा। 
आप Coursera के कोर्स देखने ले लिए इसकी LInkdin की प्रोफाइल देख सकते हो।

अंतिम शब्द - 

आप सभी दोस्तों से यह आशा करता हु की यह पोस्ट Top 10 Coading Learning Websites कैसी लगी आप नीचे कमेंट करके जरूर बताइये इसके अलावा आप हमारी और भी जरूरतमंद पोस्ट पढ़ सकते हो। हमारे साथ जुड़ने के लिए आप ईमेल द्वारा हमारे सदस्य बन सकते हो।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.