google.com, pub-3828372298152276, DIRECT, f08c47fec0942fa0 मात्र 5 सेकंड में किसी भी Photo का Background कैसे बदले

मात्र 5 सेकंड में किसी भी Photo का Background कैसे बदले

 

bina aap ke kisi bhi image ke photo ka background kai se remove kre in hindi

एक क्लिक में किसी भी Photo का Background कैसे बदले

आज हम इस पोस्ट में किसी भी भी फोटो का बैकग्राउंड हटाना बताएंगे इसके साथ ही आप बैकग्राउंड को हटाकर पीछे किसी भी तरह का बैकग्राउंड जोड़ सकते हो। 

फोटो को सेलेक्ट करके आप सीधे ही इमेज का बैकग्राउंड बदल सकते हो क्योकि आपने कही पर भी किसी भी इमेज का बैकग्राउंड अगर बदला है तो शायद उसमे आपको किसी प्रकार के PAN Tool की जरुरत पड़ेगी 

जिसकी मदद से हम इमेज के चारों तरफ के Area का Select करके फोटो का बैकग्राउंड बदलते है लेकिन आज हम आपको ऐसी ट्रिक बताने वाले है जिसमे आपको किसी प्रकार के टूल की जरुरत नहीं पड़ेगी

Teleprompter क्या होता हैं और यह किस तरह से काम करता है?

इसके माध्यम से आपको कुछ नहीं करना पड़ेगा आपको सिर्फ इमेज को Select करना System अपने आप फोटो का Background हटा देगा।

Background को remove करने के साथ-साथ यह वेबसाइट आपको editing का ऑप्शन भी Show करवाती जिसकी मदद से आप  वेबसाइट पर ही फोटो के पीछे किसी भी तरह का बैकग्राउंड लगा सकते हो। 

मात्र 5 सेकंड में किसी भी Photo का Background कैसे बदले

Image का बैकग्राउंड को बदलने के लिए आपको Market में बहुत सारे एप्प मिल जायेंगे लेकिन में आज आपको किसी भी App के बारे में  नहीं बताऊंगा में आपको एक ऐसी वेबसाइट के बारे में बताऊंगा 

 MB की फोटो को KB में कैसे बदले?

जिसका उपयोग आप अपने लैपटॉप या मोबाइल में भी कर सकते हो इसके लिए आपको किसी प्रकार के App की जरुरत नहीं पड़ेगी। 

आप इससे बिना एप्प के फोटो का Background बदल सकते हो इसके लिए आपको सिर्फ 2-4 का समय लगेगा और आपको किसी प्रकार की मेहनत करने की जरुरत नहीं पड़ेगी।

फोटो का Background बदलने के लिए नीचे दिए गए तरीके निम्न है-

  1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में किसी भी इन्टरनेट Browser को Open कर लेना है और ब्राउज़र के Search Box में आपको remove.bg वेबसाइट टाइप करके सर्च कर देना है या आप Remove.bg नाम पर Click करे।

  2. अब आपके सामने वेबसाइट का First Page खुल जाएगा इसमें आपको Upload Image ऑप्शन पर क्लिक करना है और अपनी इमेज को Select करे जिसका आप Background बदलना चाहते है।
     
    bia aap ke image ya photo ka background remove v kaise htaye in hindi
  3. अब 2-3 के बाद वेबसाइट अपने आप ही आपके द्वारा Select की गयी इमेज का Background रिमूव कर देगी।


  4. Background रिमूव होने के बाद आप Image को सेव कर सकते है यह इमेज PNG में सेव होगी इस इमेज को आप कही पर भी उपयोग कर सकते हो।

    फ्रिज की आविष्कार सबसे पहले किसने किया था

    यह वेबसाइट आपको Background रिमूव करने के साथ-साथ आपको Background बदलने की सुविधा भी देता है इसलिए आप उसी वेबसाइट पर आप Image का Backgroung भी बदल सकते है।

    Remove.bg वेबसाइट आपको बहुत अच्छे-अच्छे background प्रदान करती है जिसका उपयोग आप फ्री में कर सकते है।

    one click image background kaise change kre in hindi

  5. इसके लिए आपको बस आपको सिर्फ इमेज को Select कर लेना है अब आप किसी भी तरह का background लगा सकते है और आप Background को Blur भी कर सकते हो।

    ब्लूटूथ क्या है- ब्लूटूथ का आविष्कार किसने किया?
     
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.