google.com, pub-3828372298152276, DIRECT, f08c47fec0942fa0 क्या आपको पता है Computer vs Laptop में से कौनसा ख़रीदना चाहिए ?

क्या आपको पता है Computer vs Laptop में से कौनसा ख़रीदना चाहिए ?

Computer vs laptop में क्या अंतर है? (What is the difference between computers and laptops?) मुझे कंप्यूटर या लैपटॉप  में से कौनसा खरीदना चाहिए। 

कंप्यूटर बेहतर काम करता है या लैपटॉप? आखिर दोनों में से कौनसा ज्यादा उपयोगी है अगर ज्यादा उपयोगी लैपटॉप है तो लैपटॉप क्यों बेहतर है? अगर ज्यादा उपयोगी कंप्यूटर है तो कंप्यूटर ज्यादा उपयोगी क्यों है? 

यह सभी प्रकार के सवाल आप लोगो के मन में आते होंगे लेकिन फ़िक्र किस बात की इस समस्या का समाधान करने के लिए आपका भाई किस दिन काम आएगा। आज में इसी का हल लेकर आपके सामने बेहतर तरीके लाया हु जो लैपटॉप या कम्प्यूटर खरीदने में काफी Help करेंगे।

कंप्यूटर LAN, PAN, CAN, SAN, MAN, GAN और WAN नेटवर्क क्या होता है?

Which of the laptop and computer to buy, computer aur laptop me antar kya hai, computer vs laptop, laptop vs cmputer, laptop aur computer me konsa kharidna chahiye, computer and laptop buying, laptop and computer me kharidne me dikat

लैपटॉप और कम्पुटर में क्या अंतर है? कौनसा ख़रीदना चाहिए ?

कंप्यूटर और लैपटॉप में सबसे विशेष अंतर यह होता है लैपटॉप को तो हम बैग में डालकर किसी भी जगह पर ले जा सकते है लेकिन कंप्यूटर में यह सब करना आसान नहीं है क्योकि कंप्यूटर लैपटॉप के मुकाबले काफी भारी होता है। 

एक और विशेष बात कंप्यूटर के अलग-अलग भाग होते है जैसे की कीबोर्ड,माउस, CPU, मॉनिटर इन सभी को हम लैपटॉप की तरह किसी सामान्य बैग में नहीं डाल सकते है और ये लैपटॉप के बदले काफी बड़ा भी होता है। 

नीचे में आपको Laptop vs Computer के मध्य ऐसे अंतर बताऊंगा जो Laptop या Computer खरीदने में काफी सहायता करेंगे-

फ्रिज की आविष्कार सबसे पहले किसने किया था ‍‍‍

Laptop vs Computer की कीमत(Price)-

सबसे पहले हम लैपटॉप और कंप्यूटर के कीमत की बात करते है तो इन दोनों की कीमत में हमे फर्क देखने को मिलता है क्योकि कंप्यूटर लैपटॉप के मुकाबले सस्ते होते है।
अगर आप मान लेते है की मुझे बढ़िया सा लैपटॉप खरीदना है तो आपके पास 20-25000 रूपए तो होने ही चाहिए।  लेकिन अगर आप कंप्यूटर खरीदना चाहते है तो 15-20000 के लगभग आपको बढ़िया फीचर वाला कंप्यूटर मिल जायेगा जो आपको लैपटॉप से कम बजट में मिल जायेगा।

अगर आपके पास काम बजट है तो आप निराश मत हो आप काम बजट में अच्छा कंप्यूटर खरीद सकते है और घर बैठे आप अपना ऑनलाइन काम कर सकते हो।

कंप्यूटर में बिना नाम का फोल्डर कैसे बनाया जाता है?

 Laptop vs Computer डिज़ाइन-

अगर  हम लैपटॉप और कंप्यूटर की डिज़ाइन की बात करते है कंप्यूटर के मुकाबले लैपटॉप की डिज़ाइन काफी बढ़िया होती है। 

आज के समय की बात करे तो बजार में हमे बहुत तरीके के अलग-अलग डिज़ाइन किये हुए लैपटॉप मिल जायेंगे लेकिन कप्यूटर में अधिक डिजाइनिंग नहीं होती है कंप्यूटर के सभी भाग बहुत ही सिंपल होते है। 

 Laptop vs Computer स्क्रीन साइज-

आपको पता होगा की लैपटॉप की पूरी स्क्रीन उसके साथ जुडी होती है हम उसे बदल नहीं सकते है लेकिन अगर कंप्यूटर की बात करते है तो उसमे अलग मॉनिटर आता है उसको हम जब चाहे बदल सकते है।  

कंप्यूटर मॉनिटर की जगह हम छोटा या बड़ा मॉनिटर लगा सकते है। हमे कंप्यूटर में किसी भी कार्य को करने में बहुत आसानी होगी अगर हम video game खेलना चाहते है तो हम बड़ा स्क्रीन बाजार से खरीद सकते है।  

अगर आपको अलग-अलग बदल सकते है या आपको कुछ प्रोगामिंग फाइल चलाने है तो आपके लिए कंप्यूटर best रहेगा।

Computer या PC में किसी भी फाइल या फोल्डर को कैसे छुपाये

Laptop vs Computer Portability-

Portability का मतलब होता है की हम लैपटॉप को किसी भी जगह पर ले जा सकते है। लैपटॉप को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाना बहुत ही आसान है लेकिन कंप्यूटर को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाना बहुत मुश्किल काम होता है क्योकि यह वजन में बहुत भारी होता है और लैपटॉप का वजन लगभग 1-2 किलो ग्राम होता है।

 
अगर आप अपने घर पर रहकर काम करना चाहते है तो आपके लिए कंप्यूटर बेस्ट है लेकिन अगर आप रोज एक-दूसरे स्थान पर जाते वक्त काम करना चाहते है तो लैपटॉप आपके लिए सही रहेगा। 

घर बैठकर का काम करना है तो आपके लिए कंप्यूटर सबसे अच्छा रहेगा लेकिन अगर आप विधार्थी या बिजनेस के लिए लेना है तो लैपटॉप आपके लिए अच्छा रहेगा। 

Computer vs Laptop Upgrading Parts-

अगर हम बात करते है Upgrading Parts की तो इन दोनो में बहुत बड़ा अंतर है यानि लैपटॉप और कंप्यूटर के जो भाग होते है उन्हें हमे समय-समय पर बदलवाना चाहिए लेकिन लैपटॉप के भागो को बदलवाना थोड़ा मुश्किल होता है क्योकि वह लैपटॉप से जुडी होती है फिर भी हम कुछ पार्ट्स को बदलवा सकते है। 

कंप्यूटर के पार्ट बदलने के लिए हमे ज्यादा मुश्किल नहीं होता है क्योकि कंप्यूटर भाग अलग-अलग होते है इस कारण उसे आसानी से बदल सकते है और कंप्यूटर के सिस्टम को भी बदल सकते है।  

अगर आपके पास लैपटॉप है और वह कुछ दिन बाद हेंग या स्लो हो जाता है लेकिन इसमें हम लैपटॉप की RAM और ROM नहीं बदला सकते है। जब कंप्यूटर में यह समस्या आती है तो हम उनका CPU को भी बदल सकते है कंप्यूटर की RAM और ROM दोनों को आसानी से बदल सकते है। 

Upgrading Parts के मामले में कंप्यूटर आपके लिए बेस्ट रहेगा।

Computer vs Laptop Performance-

हम जब भी लैपटॉप या कंप्यूटर खरीदते है तो हमे यह लगता है में कंप्यूटर या लैपटॉप जो भी खरीदू उसकी परफॉरमेंस अच्छा हो। कंप्यूटर परफॉर्मेंस के मामले में लैपटॉप से एक कदम आगे है क्योकि  कंप्यूटर की स्पीड लैपटॉप के मुकाबले ज्यादा होती है।

अगर आप किसी प्रकार के बड़े सॉफ्टवेयर या video Editing या फिर बड़े game के शौकीन है तो कंप्यूटर आपके लिए बेस्ट रहेगा लेकिन अगर आपको थोड़ा बहुत Skill या Typing या Learning संबंधित कार्य करना है तो लैपटॉप आपके लिए बेहतर होगा।

Computer vs Laptop Battery Life-

अगर हम लैपटॉप और कंप्यूटर की चार्जिंग की बात करते है तो लैपटॉप के साथ बैटरी जुडी हुई होती है। जब अचानक बिजली चली जाये तो भी हम लैपटॉप को मोबाइल की तरह उपयोग में ले सकते है लेकिन कंप्यूटर में बैटरी की सुविधा उपलब्ध नहीं होती है। 

अगर हम लैपटॉप या कंप्यूटर में कोई जरुरी कार्य कर रहे होते अचानक बिजली चली जाये तो कंप्यूटर में तो हमारी की हुए मेहनत ख़राब हो जाएगी लैपटॉप में हम उसे पूरा करके Save भी कर सकते है क्योकि यह सब लैपटॉप की बैटरी पर निर्भर होती है। 

अगर कंप्यूटर में हमारी मेहनत को ख़राब होने से बचाना है तो हमे inverter की जरुरत पड़ेगी जो की हमे थोड़ा महंगा भी पड़ेगा।

ब्लूटूथ का आविष्कार किसने किया

 Computer vs Laptop  में से कौनसा ख़रीदना चाहिए ?

अब आपको हमारे हिसाब से बता दे की आपको Computer vs Laptop  में से कौनसा ख़रीदना चाहिए ? देखो लैपटॉप और कंप्यूटर अपनी-अपनी जगह पर बेस्ट है वो सब आपकी कार्य स्थिति पर निर्भर करती है आप किस तरह का कार्य करते हो। 

अगर आप एक ही स्थान पर अपने कंप्यूटर या लैपटॉप संबंधी कार्य करने है तो कंप्यूटर आपके लिए बेहतर रहेगा लेकिन अगर आप एक जगह रहकर कार्य नहीं कर सकते आप Tourist में कार्य करना चाहते है तो लैपटॉप आपके लिए बेहतर रहेगा।
अगर आप वीडियो एडिटिंग,गेमिंग या फिर किसी बड़े सॉफ्टवेयर का उपयोग करना चाहते है तो कंप्यूटर बेस्ट रहेगा।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.