google.com, pub-3828372298152276, DIRECT, f08c47fec0942fa0 फेसबुक ID की जन्म दिनांक कैसे बदले हिंदी में जाने

फेसबुक ID की जन्म दिनांक कैसे बदले हिंदी में जाने

Facebook par date of birth kaise change kare Mobile se


हेलो दोस्तों Hifijankari में आपका बहुत-बहुत स्वागत है इस पोस्ट में हम बात करने वाले है Facebook par date of birth kaise change kare Mobile se आप अपने मोबाइल से की सहायता से अपनी फेसबुक ID की जन्म दिनांक बदल सकते है 

इसमें आपको किसी प्रकार के app की जरुरत नहीं पड़ेगी आपको अपनी फेसबुक app के बिना में आपको Date-of-Birth बदलना सिखाऊंगा।

Facebook-par-date-of-birth-kaise-change-kare-Mobile-se


फेसबुक तो हम सभी चलाते है लेकिन कई बार हमे बाद में पता चलता है की हमारी जन्म दिनांक गलत हैं इसको सही करने के लिए हम बहुत सारे प्रयास भी करते है लेकिन हम उन प्रयासो में सफल नहीं हो पाते हैं तो चलो ! क्यूँ ना में आपकी इस समस्या का समाधान करने में आपकी मदद कर दु।

फेसबुक में Date Of Birth Change करने के लिए आपको अपने फेसबुक application में नहीं जाना है बल्कि आपको अपने मोबाइल के Internet Browser या Chrome Browser में जाना होगा। 

ब्राउज़र में जाने के बाद आपको नीचे दिए गए Steps को Follow करना करना हैं और जैसे-जैसे इसमें दिया गया है वैसा अपने मोबाइल में करना हैं।  

 
इन्हे भी पढें-

Importent Step:-

  • आपको अपने मोबाइल के Chrome Browser में जाने के बाद आपको गूगल में जाकर सर्च करना www.facebook.com इस वेबसाइट पर जाने के बाद आपको अपनी ID Login कर लेनी है।

    Login करने के लिए आपको अपनी  e-mail या मोबाइल नंबर और Password डालने है इसके बाद आपको लॉगिन पर क्लिक कर देना है आपकी ID ओपन हो जाएगी 
  • अब आपको अपने मोबाइल के ऊपर कोने 3 बिंदी या 3 लाइन दिखाई देंगे उस पर click करने के बाद आपको Desktop Site ऑप्शन पर दबाना है अब आपका पेज कंप्यूटर की तरह दिखने लग जायेगा। 

    अब आपको नीचे दिए गए कुछ points को Follow करना हैं :-


  • सबसे पहले आपको नीचे इमेज में दिए गए जैसा पेज ओपन होगा अब आपको अपने इमेज के Icon पर दबाना हैं :-


  • Image Icon पर Click करने के बाद आपको About ऑप्शन पर दबाना हैं :-



  • अब आपको about पर क्लिक करने के बाद अपनी जन्म तिथि आएगी उस पर क्लिक करना हैं :-



  • Date of Birth पर क्लिक करने के बाद अगले पेज में आपको Contect & Basic Info में आपको अपनी जन्म दिनाँक दिखाई देगी उसके साइड में आपको Edit का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर आपको क्लिक करना हैं।  ध्यान रहें :- ऑप्शन साइड में होगा ध्यान से देखें। 



  • अब आपको अपनी जन्म तिथि बदलनी है बदलने के बाद आपको नीचे Save बटन पर क्लिक करना आपकी जन्म दिनाँक Change हो जाएगी। 




Conclusive:-

आशा करता हु की आपको यह पोस्ट पसंद आयी होगी इससे संबंधित या अन्य Technology से Related जानकारी पाने के लिए SUBSCRIBE करें आपकी Hifijankari को। 
इस पोस्ट या अन्य सवाल से जुडी समस्या का समाधान पाने के लिए नीचे कमेंट करके जरुर बताये में समस्या का हल जरूर लेकर आऊंगा। 

                                           

एक टिप्पणी भेजें

2 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.