google.com, pub-3828372298152276, DIRECT, f08c47fec0942fa0 Youtube का पहला वीडियो कौन सा है? | Me at the zoo |

Youtube का पहला वीडियो कौन सा है? | Me at the zoo |

YouTube Kya Hai ? 

   YouTube ka Pahla Video Konsa😥😳 tha?


Youtube-first-video
YOUTUBE BASIC


 Youtube ki Jankari

हेलो दोस्तों आपका HiFijankari में बहुत-बहुत स्वागत है आजकल हम चारो  तरफ से इंटरनेट से घिरे हुए है हमारे सभी जरूरतमंद कार्यो की पूर्ति ही इंटरनेट से होती है दुनिया का हर कोई व्यक्ति मनोरंजन से लेकर बिजनिस ऑनलाइन तरीके लगाकर इंटरनेट के माध्यम से करता हैं।  उसमे ही एक इंटरनेट वेबसाइट है जिसका नाम है यूट्यूब इसका प्रयोग तो हर कोई व्यक्ति करता हैं। 

यूट्यूब को तो हम सभी बहुत भली प्रकार से जानते है क्योकि आजकल हर कोई यूट्यूब का उपयोग करता है इसका उपयोग वीडियो म्यूजिक देखने के लिए किया जाता है इसमें हम वीडियो देख भी सकते है और अपलोड भी कर सकते है और विज्ञापनों की मदद से हम कमाई भी कर  है।  

लेकिन इसको लेकर  आपके मन में कभी ये सवाल भी आते होंगे की  किसने दिमाग लगाकर इसको बनाया होगा ? यह कब बना था ? इस पर अपलोड होने वाली सबसे पहली वीडियो कोनसी थी ? 

ऐसे बहुत से सवाल आपके दिमाग में आते होंगे तो ऐसे सभी सवालों का जवाब लेकर में आज आपके सामने इन सभी प्रस्नो  उत्तर देने की पूरी कोसिस करूँगा जिससे आपके मन में किसी भी प्रकार की कोई संका ना रहे।


इन्हे भी पढें-

Youtube Kisne Aur Kab Banaya?

अब आप सोच रहें होंगे की यूट्यूब बनाने का ख्याल कैसे उनके मन में आया होगा तो चलिए यही से शुरुआत करते है देखो यूट्यूब बनाने वाले तीन व्यक्ति थे उसमे से दो व्यक्ति किसी पार्टी में गए थे 

वहा उन्होंने एक वीडियो बनाई थी उसने वीडियो तो रिकॉर्ड कर ली थी लेकिन इस वीडियो को सब जगह पर कैसे शेयर किया जाये जो  कहि पर भी इस वीडियो को देख सके।

 उन दोनों के मन में तो कोई ख्याल नहीं आया लेकिन जब उन दोनों ने अपने तीसरे दोस्त को अपनी ये दास्तान सुनाई तो उसके मन में ऐसी वेबसाइट बनाने का विचार आया जो एक जगह से शेयर की गयी वीडियो को कहि पर भी देखा जा सकता हो और उन तीनो ने मिलकर 14 Feb. 2005 में यूट्यूब का निर्माण किया   

अब आप सोच रहे होंगे की इसने निर्माताओं नाम तो बताये ही नहीं तो उन तीनो के नाम चाड हर्ले, स्टीव चैन और जावेद करीम है जावेद करीम के मन में यूट्यूब बनाने का ख्याल आया था

YouTube Ki Pahli Video ?

अब सवाल यह उठता है की यूट्यूब की पहली वीडियो कोनसी थी? तो दोस्तों यूट्यूब की पहली वीडियो यूट्यूब के संस्थापक जावेद करीम ने बनाई थी जावेद करीम किसी डिएगो नामक चिड़ियाघर में घूमने गए थे 
 
वहा उसने एक छोटी सी वीडियो रिकॉर्ड की थी उस वीडियो में वैसे खास कुछ नहीं है लेकिन वह यूट्यूब की पहली हैं। इस वीडियो का नाम me at the zoo है जो 23 अप्रैल 2005 को अपलोड की गयी थीं। जो आप YouTube लिंक पर क्लिक करके देख सकते हो

YouTube Aur Google Deals?

चाड हर्ले, स्टीव चैन और जावेद करीम ने यूट्यूब तो पूरी तरह तैयार कर लिया था लेकिन बहुत जल्द ही गूगल और यूट्यूब कंपनी के मध्य एक समझौता होता है जिसके कारण  यूट्यूब के संस्थापकों ने 14 नवंबर 2006 में $1.65 बिलियन अमेरिकी डॉलर में गूगल कंपनी को अपना यूट्यूब बेच दिया था 


मेने आपको यूट्यूब से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी दे दी है लेकिन फिर भी आपके मन में किसी प्रकार का कोई सवाल पैदा हो तो आप मुझे निचे कमेंट करके पूछ सकते हो।

blog Kaisa lga?

बहुत-बहुत धन्यवाद मेरे ब्लॉग को पढ़ने के लिए आशा करता हु की आपको इस ब्लॉग से कुछ न कुछ सिखने को मिला हो और आपको यह ब्लॉग पसंद आया हो। ऐसे ही किसी भी प्रकार की जानकारी चाहिए या कोई भी टॉपिक पर ब्लॉग चाहिए तो नीचे कमेंट बॉक्स में बताइये। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.