YouTube Kya Hai ?
YouTube ka Pahla Video Konsa😥😳 tha?
![]() |
YOUTUBE BASIC |
Youtube ki Jankari
हेलो दोस्तों आपका HiFijankari में बहुत-बहुत स्वागत है आजकल हम चारो तरफ से इंटरनेट से घिरे हुए है हमारे सभी जरूरतमंद कार्यो की पूर्ति ही इंटरनेट से होती है दुनिया का हर कोई व्यक्ति मनोरंजन से लेकर बिजनिस ऑनलाइन तरीके लगाकर इंटरनेट के माध्यम से करता हैं। उसमे ही एक इंटरनेट वेबसाइट है जिसका नाम है यूट्यूब इसका प्रयोग तो हर कोई व्यक्ति करता हैं।
यूट्यूब को तो हम सभी बहुत भली प्रकार से जानते है क्योकि आजकल हर कोई यूट्यूब का उपयोग करता है इसका उपयोग वीडियो म्यूजिक देखने के लिए किया जाता है इसमें हम वीडियो देख भी सकते है और अपलोड भी कर सकते है और विज्ञापनों की मदद से हम कमाई भी कर है।
लेकिन इसको लेकर आपके मन में कभी ये सवाल भी आते होंगे की किसने दिमाग लगाकर इसको बनाया होगा ? यह कब बना था ? इस पर अपलोड होने वाली सबसे पहली वीडियो कोनसी थी ?
ऐसे बहुत से सवाल आपके दिमाग में आते होंगे तो ऐसे सभी सवालों का जवाब लेकर में आज आपके सामने इन सभी प्रस्नो उत्तर देने की पूरी कोसिस करूँगा जिससे आपके मन में किसी भी प्रकार की कोई संका ना रहे।
- एक नंबर से दो WhatsApp एक साथ चलाये?
- फेसबुक पर जन्म तिथि मोबाइल से कैसे बदले?
- Youtube से MP3 सांग कैसे डाउनलोड करें?
- YouTube का पहला VIDEO कोनसा था?
- ई-कॉमर्स-क्या-हैं?
- मॉडेम क्या हैं?
- इंटरनेट क्या है?
- WhatsApp की पूरी जानकारी हिंदी में?
- फेसबुक क्या है? फेसबुक का मालिक कौन हैं?
Youtube Kisne Aur Kab Banaya?
अब आप सोच रहें होंगे की यूट्यूब बनाने का ख्याल कैसे उनके मन में आया होगा तो चलिए यही से शुरुआत करते है देखो यूट्यूब बनाने वाले तीन व्यक्ति थे उसमे से दो व्यक्ति किसी पार्टी में गए थे
वहा उन्होंने एक वीडियो बनाई थी उसने वीडियो तो रिकॉर्ड कर ली थी लेकिन इस वीडियो को सब जगह पर कैसे शेयर किया जाये जो कहि पर भी इस वीडियो को देख सके।
उन दोनों के मन में तो कोई ख्याल नहीं आया लेकिन जब उन दोनों ने अपने तीसरे दोस्त को अपनी ये दास्तान सुनाई तो उसके मन में ऐसी वेबसाइट बनाने का विचार आया जो एक जगह से शेयर की गयी वीडियो को कहि पर भी देखा जा सकता हो और उन तीनो ने मिलकर 14 Feb. 2005 में यूट्यूब का निर्माण किया