google.com, pub-3828372298152276, DIRECT, f08c47fec0942fa0 SBI बैंक का IFSC कोड ओनलाईन निकालें | भारत के सभी बैंको का IFSC कोड देखें

SBI बैंक का IFSC कोड ओनलाईन निकालें | भारत के सभी बैंको का IFSC कोड देखें


indian all bank ifsc code
Bank IFSC code Checker

हेलो दोस्तों hifijankari में आपका बहुत-बहुत स्वागत है इस ब्लॉग में हम जानेंगे की SBI और किसी भी बैंक का IFSC कोड कैसे पता करे बिना किसी एप्प की मदद से। लेकिन पहले हम जानेंगे की IFSC कोड क्या होता है और IFSC का फुल फॉर्म क्या होता है। 

IFSC कोड से  संबंधित सभी प्रकार की जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिलने वाली हैं। IFSC कोड का उपयोग कहा होता है एक बात और देखो ये जो IFSC कोड होता है यह की एक बैंक का नहीं होता है 

जैसा की SBI बैंक है उसका एक IFSC कोड नहीं होता है SBI की जो अलग-अलग जगह पर Branch होते है उनका कोड अलग-अलग होता है जिसे याद करने में हमे कठिनाई होती हैं लेकिन आपकी इस समस्या का समाधान आप इस ब्लॉग में जानेंगे। 

IFSC कोड क्या होता है?

भारत के सभी बैंकों को एक Special कोड दिया होता है जिसका उपयोग हम Transaction के समय करते है और IFSC कोड में पहले चार अक्षरों में बैंक का नाम दिया होता है जिससे हमे यह पता चलता है की यह कोड किस बैंक का है। 

IFSC कोड 11 अक्षरों का होता है। IFSC कोड का पता हम अपने मोबाइल से किसी एप्प की मदद से भी कर सकते है। लेकिन आपको पहले एप्प को अपने मोबाइल में इनस्टॉल करना होगा वह इनस्टॉल होगा उतने समय में तो हम IFSC कोड का पता लगा लेंगे। 

IFSC कोड का पूरा नाम क्या है?

IFSC का Full Form Indian Financial System Code है यानि की भारतीय वित्तीय प्रणाली कोड है। 

IFSC कोड कैसे देखें? How to view IFSC code?

IFSC कोड का पता हम अलग-अलग तरीको से लगा सकते है जिसका आप बहुत आसानी से कर सकते हो। इसमें सबसे प्रमुख तीन तरीके है जो आप नीचे देख सकते है -

  • Online GOOGLE की मदद से IFSC कोड जाने।

  • Bank Passbook की मदद से IFSC कोड जाने।

  • Bank Cheque book से IFSC कोड जाने।

 Online GOOGLE की मदद से IFSC कोड जाने

अगर आप google की सहायता से किसी भी बैंक का IFSC कोड जानना चाहते है तो आपको उस बैंक का नाम और उसकी Branch का नाम पता होना चाहिए अगर आपको ये मालूम नहीं है तो आप IFSC नहीं निकाल सकते है अगर आपको यह सब मालूम है तो नीचे दिए गए सभी स्टेप को Follow करें -

  • सबसे पहले आपको Search Of IFSC Code पर क्लिक करना है अब आप IFSC कोड की वेबसाइट पर पहुँच जायेंगे।
  • अब आपको चार Coloum मिलेंगे सबसे ऊपर वाले Coloum में आपको अपनी बैंक के नाम को select करना है।
    उसमे आपको बैंक का नाम लिखने की जरुरत नहीं पड़ेगी बहुत सारी बैंको में से अपनी बैंक का नाम Select करे। 
  • दूसरे में आपको अपने राज्य को Select कर लेना है। 
  • तीसरे में आपको अपने जिले का नाम Select कर लेना है। 
  • चार नम्बर में आपको अपनी बैंक की Branch या शाखा को Select करे जिसका आप IFSC कोड जानना चाहते है।

सभी को सही तरीके से भरने के बाद आपको नीचे Scroll करना है नीचे आपको अपनी बैंक का Address मिल जायेगा और आपकी बैंक का MICR कोड भी मिल जायेगा।

Bank Passbook की मदद से IFSC कोड जाने-

बैंक पासबुक से IFSC कोड को जानना बहुत ही आसान है अगर आपको अपनी बैंक का IFSC कोड पता लगाना है।  

आपको अपनी पासबुक के फोटो वाले पेज पर आपको अपना नाम,पता,ब्रांच का नाम,अकाउंट नंबर, और उसी पेज पर आपको अपनी बैंक का IFSC कोड मिल जायेगा।  

Bank Cheque book से IFSC कोड जाने

अगर हम बात करते है किसी बैंक के cheque से IFSC कोड पता करने की तो यह भी बहुत आसान है। 

इसके लिए बैंक का चेक लेना है जिसका आप IFSC कोड देखना चाहते है चेक के ऊपर की साइड या नीचे आपको अपनी  बैंक का IFSC कोड मिल जायेगा।


Conclusion Of writing-

उम्मीद करता हु की आपको फेसबुक पेज पर लाइक कैसे बढ़ाये SBI बैंक का IFSC कोड ओनलाईन निकालें | भारत के सभी बैंको का IFSC कोड देखें  पोस्ट पसंद आयी होगी। अगर आपको पोस्ट पसंद आयी हो तो आप हमे नीचे Comment करके बता सकते हैं या आपको जिस टॉपिक पर ब्लॉग चाहिए तो भी आप हमे कमेंट में बता सकते हैं। 

आप हमारे ब्लॉग पर और भी पोस्ट पढ़ सकते हो इसके अलावा हमसे जुड़ने के लिए अपनी ईमेल द्वारा हमे SUBSCRIBE कर सकते हो जिससे आपको फायदा ये होगा की हम जब भी कोई पोस्ट लाएंगे तो सबसे पहले वह आप तक पहुंच जाएगी।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

2 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
  1. This is really a good article and lot's of informative details has been provided.How to search IFSC code of this Financial Institution? Together with IFSC Code, online currency transfer is now less difficult and hassle-free. RBI has delegated these codes to the lender branches to play NEFT, RTGS along with IMPS finance move easily. To know how IFSC performs even though transferring money, let's have an example here. The HDFC bank IFSC code, New Delhi branch is HDFC0000043. This is the initial 4 digits identify the financial institution, which will be HDFC financial institution. The 5th lineup is consistently'Zero'. The staying 6 characters 000043, aids Reserve Banks of India (RBI) establish the branch of the bank Let's know how IFSC performs during a transaction. After a fund transfer is set up, one must supply the banking account number along with also the IFS code of their payee. The moment the remitter gives all of the required information, the finance is transferred into the accounts of the beneficiary together with the assistance of IFSC Code at a smooth way. Fund move with IFSC code normally takes just a few minutes from the time of initiation. IFSC also can be used at that time of buying mutual insurance or funds through Net Banking. As the National Clearing Mobile of Reserve Bank of India monitors all of transactions, IFS Code aids RBI to keep a monitoring of various transactions and implement finance transfer easily.

    जवाब देंहटाएं